Customs Clearance in India | Customs Duty Charges in India | Buying from China | Shamshad Maker

हेलो दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में जानेंगे किस तरह से कस्टम क्लीयरेंस किया जाता है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट और कितना कस्टम चार्ज Pay करना पड़ता है
तो दोस्तों आपको पता ही होगा रिसेंटली मैंने एक RC CAR Buy किया है
- नीचे के फोटो में आप देख सकते हैं इस RC कार को.

दोस्तों मैंने इस कार का इनबॉक्स वीडियो अपने YouTube चैनल पर डाला है जिसको आप Shamshd Maker नाम से जानते है वहां पर जाकर आप इस कार के बारे में देख सकते हैं और दोस्तों अब में आपको बताने जा रहा हूं कि इसमें हमें कितना कस्टम लगा और क्या-क्या इसका प्रोसेसर था 

दोस्तो सबसे पहले हम किसी वेबसाइट को सर्च करते हैं जैसे Banggood, GearBest, Amazon या, कोई सा भी चाइनीस वेबसाइट हो वहां से Buy कर लेते हैं और पेमेंट कर देते हैं जैसे कि क्रेडिट कार्ड हो डेबिट कार्ड हो या फिर PAYPAL हो, अगर आपके पास इंटरनेशनल डेबिट कार्ड नहीं  है तो आपको PAYPAL से पेमेंट करना पड़ेगा या तो आपको क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट करना होगा.
तो अब यहां पर आपने ADDRESS वगैरा आप यहां पर सब डाल के shipment मेथड को यूज कर लेते हैं
यहां पर दोस्तों आपको 2 शिपमेंट मेथड मिलता है एक तो रजिस्टर पोस्ट मिलेगा या फिर आप किसी प्राइवेट कोरियर के थ्रू इस्को मंगा सकते हैं तो अब आपने पेमेंट कर दिया है और आपको कन्फर्मेशन मेल आ गया और आपको इनवॉइस भी मिल गया और आपको ट्रैकिंग नंबर भी मिल गया है.

अब इस ट्रैकिंग नंबर को दो-तीन या 5 दिन के बाद ट्रैकिंग करेंगे
तो दोस्तों अगर आप प्राइवेट कोरियर के थ्रू उसको मंगवाए हैं तो यह आपको 1 से 2 दिन में आपको मेल कर देंगे या तो आप के मोबाइल पर फोन आएंगे या तो आप के मोबाइल पर मैसेज आएगा कि आप अपना डॉक्यूमेंट सबमिट करें और हम आपके ओर से कस्टम क्लीयरेंस कर देंगे.


दोस्तों इसमें आपको दो डॉक्यूमेंट देना होगा जैसे कि आपका एक एड्रेस प्रूफ आधार Voter Id और पैन कार्ड राशन कार्ड या और कोई सा भी हो...तो दोस्तों यह प्रोसेस प्राइवेट कोरियर के लिए था.



अब हम बात करते हैं रजिस्टर पोस्ट के बारे में रजिस्टर्ड पोस्ट में आपको न कोई फोन कॉल या मैसेज या ईमेल पर आप से संपर्क किया जाता है यहां पर इनका मर्जी होता है यह आप को लेटर लिखकर डॉक्यूमेंट मंगवाए या आपको कस्टम के लिए फोन करके आपको कहे xyz कि इतना कस्टम आपको PAY करना है और इसमें आप को कम से कम मेट्रो सिटी के लिए 20 से 45 दिन के आसपास आपको लग सकता है दोस्तों मैं यहां पर आपको Fedex कोरियर के बारे में बता रहा हूं जिससे मैंने यहां पर मंगवाया है इसमें आपको 3 से 7 days में यह आपका शिपमेंट को डिलीवर कर देता है

Customs Duty Charges:
दोस्तों यहां पर देख सकते हैं यह RC CAR का price $19 का है जो कि आप इस फोटो में देख पा रहे होंगे !!
Invoice / Bill 

जैसे कि यह कार का price $19 का है और मैं अब आपको दिखाने जा रहा हूं इस पर जो कस्टम ड्यूटी मुझे कितना PAID करना पड़ा है वह नीचे के फोटो में देख सकते हैं जो कि लगभग Car के price के बराबर है.


दोस्तों इस कार का प्राइस ₹1240 के आसपास अगर आप $19 को कन्वर्ट करेंगे तो
और उसके साथ-साथ कस्टम ड्यूटी भी लगा है लगभग 1229 रुपए देख सकते हैं 100% परसेंट के आस-पास कस्टम ड्यूटी मुझे देना पड़ा है इस कार पर. 


उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा
अगर पसंद आया तो आप इसको शेयर कर दे
साथ में कमेंट करके हमें बता सकते हैं कि आपको यह post कैसा लगा!!!
Thanks for watching...

10000 MATCHES vs RC Disney Pixar Car | Amazing EXPERIMENT!!

Hello guys, Today I have done a  Amazing EXPERIMENT!!

You can see below in video about 10000 MATCHES vs RC Disney Pixar Car |